पट्टाधारकों को मालिकाना हक |
बीएस संवाददाता / June 01, 2012 |
Ads by Google |
Get 50Lac after 15Years* : Invest करें L I C में 3600pm जाने कौनसा है ये Plan PolicyBazaar.com/2012_Investments |
उत्तराखंड के उन लोगों के लिए खुशखबरी है, जो पिछले 30 साल से पट्टे की जमीन पर खेती कर रहे हैं। नई सरकार के आदेश के मुताबिक वे अब भूस्वामी बन सकेंगे। सितारगंज विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक किरण मंडल ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया था, जिन्होंने पट्टे की भूमि पर मालिकाना हक दिए जाने की मांग उठाई थी। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का फैसला इसके बाद ही आया है। सितारगंज में पट्टे की कृषि भूमि पर रह रहे बंगाली समुदाय के लोग उस पर मालिकाना हक की मांग कर रहे थे। अब अटकलें बढ़ गई हैं कि बहुगुणा सितारगंज से चुनाव लड़ेंगे।
No comments:
Post a Comment